HEADLINES

यूपी बार कौंसिल में पंजीकरण को ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूपी बार कौंसिल ने महाकुम्भ की भीड़ के कारण अधिवक्ता पंजीकरण के साक्षात्कार के लिए पहुंचने में असमर्थ अभ्यर्थियों को ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा प्रदान की करने का निर्णय लिया है।

कौंसिल के सचिव के अनुसार भीड़ के कारण बार कौंसिल न पहुंच सकने वाले अभ्यर्थी https://forms.easebuzz.in/register/Bar3nitV/barcouncilup लिंक पर आवेदन कर साक्षात्कार के तीन दिवस पूर्व तक नियत शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही शुल्क रसीद एवं सम्बंधित प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ई-मेल आईडी एवं व्हाट्सऐप नंबर के साथ यूपी बार कौंसिल को ई-मेल से [email protected] पर सूचित करें। ताकि सम्बंधित अभ्यर्थी को ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक और साक्षात्कार की तिथि व समय की सूचना प्रेषित की जा सके।

–24 व 25 जनवरी के साक्षात्कार का परिणाम कल

प्रयागराज, यूपी बार कौंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए गत 24 व 25 जनवरी को हुए साक्षात्कार का परिणाम 24 फरवरी को यूपी बार कौंसिल की वेबसाइट upbarcouncil-com पर और कार्यालय में चस्पा कर दिया जायेगा। बार कौंसिल सचिव के मुताबिक साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का क्रमानुसार पंजीकरण पांच मार्च से प्रारम्भ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top