Bihar

क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

समापन समारोह का उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर में 35वां क्षेत्रीय बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तरुण वर्ग भैया और बहन में नरगाकोठी, किशोर वर्ग में आनंद राम एवं बाल वर्ग में हसनपुर राजगीर का रहा। शतरंज प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में बोकारो, किशोर वर्ग भैया में दर्शन नगर छपरा, किशोर वर्ग बहन में भागवतनगर पटना, बाल वर्ग भैया में भगवतनगर पटना, बहन में बोकारो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में तरुण वर्ग भैया/बहन में बोकारो, किशोर वर्ग भैया पुरानीगंज मुंगेर, बहन मुजफ्फरपुर, बाल वर्ग भैया में प्रथम स्थान मर्चा मरची पटना, बहन में रामगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सारे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहन अब अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके पूर्व समापन समारोह का शुभारंभ संगठन मंत्री ख्यालीराम, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण सिंह, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, सह सचिव अश्वनि खटोर, विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संगठन मंत्री ख्यालीराम ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खेलकूद में जीत और हार दोनों परिस्थितियों में हमें अपने हौसला को बनाए रखना है।

प्रतियोगिता में 15 विद्यालय की सहभागिता हुई जिसमें 294 भैया बहनों ने भाग लिया। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा द्वारा परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य अमरेश कुमार द्वारा तथा आभार ज्ञापन क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पटना एवं नालंदा के प्रवासी कार्यकर्ता राजेश कुमार, शेखर झा ,डॉ संजीव झा, ममता जायसवाल, राजीव लोचन झा, अजय कुमार, मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य, शशि भूषण मिश्र, पुष्कर झा, दीपक झा, आभाष कुमार, चंद्रशेखर कुमार, एवं विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रतिभागी भैया/बहन के साथ आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top