हुगली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
हुगली जिले के चांपदानी में रविवार शाम भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला उपाध्यक किशन साव की पहल पर आयोजित लिट्टी-चोखा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान करने के साथ साथ क्षेत्रीय दलों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अर्जुन ने कहा, वर्तमान समय में क्षेत्रीय दलों के पास सिर्फ और सिर्फ जेहादियों की ताकत बची है और उनकी चेष्टा रहती है कि हम हिंदू जात-पात में बंटे रहें। उन्होंने हिंदुओं में जाति व्यवस्था को खत्म करने का उपाय भी बताया। उन्होंने कहा, अगर हिंदुओं को एक होना है तो उन्हें अपना अपने नाम के अंत में लगा सरनेम(उपनाम) हटाना होगा।अर्जुन सिंह ने आगे कहा,हिंदू यदि जात में नहीं बंटा तो हिंदू से मजबूत कोई भी नहीं है। 800 साल की लड़ाई के बाद भी हम हिंदुओं का अस्तित्व आज बचा हुआ है। यदि हम जातियों में बटेंगे तो हमारा अस्तित्व नहीं बच की पाएगा।
भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा, आज जो जिहादी हिंदुओं से लड़ रहे हैं, चार-पांच पुश्त पहले उनके भी पूर्वज हिंदू ही थे। जिन्होंने डर के मारे अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया, आज वे लोग ही हमें मिटाने की बात कर रहे हैं। अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल की स्थिति बहुत खराब हो गई है इसलिए बांग्लादेश की चिंता ना करके हम अपने बंगाल की चिंता करें। पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मंत्री कहता है कि यदि यहां 50 प्रतिशत लोग उर्दू बोलें तो मैं बहुत खुश होऊंगा। वह कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक होना होगा। इसके बाद भी कोई सनातनी हिंदू उनका साथ देता है तो यह समझाना होगा कि उसके डीएनए में कोई समस्या है। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह के अलावा उमेश राय, प्रियांगु पांडे सहित कई भाजपा नेता अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय