
जोधपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक विभाग के पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र स्थित जोधपुर, सिरोही, पाली मारवाड़, जैसलमेर, नागौर, बाड़मेर, जालोर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए क्षेत्र स्तर की डाक अदालत का आयोजन कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर में 27 मार्च को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
सहायक निदेशक डाक सेवाएं ने बताया कि उपभोक्ता डाक सेवाओं से संबंधित शिकायत की निराकरण के संबंध में डाक मंडल स्तर पर हुई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह शिकायत संक्षिप्त विवरण के साथ 24 मार्च तक सहायक निदेशक डाक सेवाएं, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर 342001 पर प्रेषित कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
