
बांकुड़ा, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद अब बांकुड़ा जिले में माओवाद का खौफ फैल रहा है। रविवार सुबह बांकुड़ा जिले के तालडांगरा इलाके में कई जगहों पर माओवादी पोस्टर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों की नींद खुली तो घर के बाहर दिवारों पर माओवादी पोस्टर देखा। सफेद कागज पर लाल स्याही से पोस्टर में लिखा है, हम किशनजी और सुनील महतो जैसे माओवादी नेताओं की मौत का बदला चाहते हैं। जल, जमीन, जंगल, आदिवासी – इन्हें बेदखल नहीं होना चाहिए।
इतना ही नहीं, इस पोस्टर में नागरिक स्वयंसेवकों और पंचायत प्रमुखों को भी धमकी देते हुए लिखा है, सिविक, प्रधान अब आपकी बारी है।
पोस्टर के नीचे लिखा है, सीपीआई (माओवादी), वोट नहीं, चोटें चाहते हैं। ये खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गयी और माओवादी पोस्टर को बरामद कर थाने ले गयी। इस पोस्टर को किसने लगाया, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने प्राथमिक रूप से दावा किया कि वहां कोई माओवादी नहीं थे, बल्कि एक स्थानीय व्यक्ति ने इलाके में तनाव फैलाने के लिए ऐसे पोस्टर लगाए थे। यह पोस्टर उन पोस्टरों से बिल्कुल अलग है जो माओवादी पहले इस क्षेत्र में लगाते थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसा करने वालों का पता लगा लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
