Madhya Pradesh

बुधनी उपचुनाव काे लेकर शिवराज हुए एक्टिव, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बनाई रणनीति

शिवराज सिंह चाैहान

भाेपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गए हैं। लंबे समय तक शिवराज इस सीट से विधायक रहे हैं। उनके लाेकसभा चुनाव जीतने और केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद सीट खाली हाे गई थी, जिस पर उपचुनाव हाेना है। ऐसे में सीट कर कब्जा बरकरार रखने के लिए और विपक्ष को कड़ी टक्कर देने के लिए उन्हाेंने तैयारियां तेज कर दी है। साेमवार काे केन्द्रीय मंत्री शिवराज के भाेपाल निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाई।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने मीडिया काे बयान देते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। जनता भाजपा के साथ है और बुधनी का उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे।” इस दाैरान इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि यह स्वाभाविक गठबंधन नहीं है, यह तो कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। इनके बीच कोई सैद्धांतिक सहमति नहीं है। यह लोग देश के विकास, जनता के कल्याण के लिए नहीं हैं। इनका बस एक ही काम है, मोदी और बीजेपी का विरोध। ये विरोध में अंधे लोग, देश की प्रगति और विकास को भी बाधित करते हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सुविचारित गठबंधन है जो गौरवशाली, समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है।”

आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

इस दाैरान जम्मू कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना को केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों की पाकिस्तान की शह से कायराना हरकत है। भारत ऐसे आतंकवादियों को जवाब देगा। आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top