HEADLINES

नीट परीक्षा में जीव विज्ञान के दो सवालों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार 

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा के जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र में दो प्रश्न गलत होने का आरोप लगाते हुए दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में अब कोर्ट कैसे दखल दे सकता है।

याचिकाकर्ता लड़की ने नीट परीक्षा में जीव विज्ञान के दो सवालों को लेकर याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि जीव विज्ञान के दोनों प्रश्न गलत थे। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में एनसीईआरटी की दो पुस्तकें भी दाखिल की थीं लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम इस चरण में कैसे हस्तक्षेप कर सकते हैं। दाखिले हो चुके हैं। हम नवंबर में हैं। अब कुछ नहीं कर सकते हैं। याचिकाकर्ता ने इसी मामले को लेकर अगस्त महीने में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top