-ट्रैफिक पुलिस व सडक़ सुरक्षा संगठन ने संयुक्त रूप से चलाया यह अभियानगुरुग्राम, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोहरे वाली सर्दियों के मौसम के दौरान सडक़ सुरक्षा में सुधार के लिए चल रहे प्रयासों के तहत गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और सडक़ सुरक्षा संगठन ने मंगलवार को हुडा सिटी सेंटर में अपना रिफ्लेक्टिव गुरुग्राम अभियान चलाया।
यह अभियान सर्दियों के कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति के दौरान उनकी दृश्यता बढ़ाने के लिए साइकिल, मैन्युअल रूप से खींचे जाने वाले रिक्शा, गाडय़िां, ऑटो-रिक्शा और ट्रैक्टर ट्रॉली पर प्रतिबिंबित टेप चिपकाने पर केंद्रित था। जोनल अधिकारी जेड चौक एवं यातायात निरीक्षक संदीप सिंह और आरएसओ टीम ने रिफ्लेक्टर टेप लगाने की मुहिम की शुरुआत की। हुडा सिटी सेंटर एक व्यस्त केंद्र होने के नाते गैर-मोटर चालित और धीमी गति से चलने वाले वाहनों की एक महत्वपूर्ण स्थान है। यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियोंऔर आरएसओ टीम ने सक्रिय रूप से वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सडक़ दुर्घटनाओं के जोखिम को कम किया जा सके। इस अभियान के दौरान करीब 200 वाहनों पर रिफ्लेक्टि टेप लगाई गई। वाहन मालिकों के लिए जागरुकता सत्र भी आयोजित किए गए। जिसमें दृश्यता और सुरक्षित सडक़ प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया गया। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सावज़्जनिक हित में इस अभियान को भविष्य में भी निरंतर जारी रखा जाएगा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा