
जींद, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उचाना क्षेत्र के वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब उचाना बस स्टैंड से जम्मू-कटरा के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा रोडवेज की सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। डिपो जींद के चालक संजय व परिचालक पुष्पेंद्र ने बताया कि जींद से सुबह 5 बजकर 40 पर चलकर उचाना से जम्मू कटरा के लिए हर दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। बस शाम को 8 बजे बस कटरा पहुंचेगी।बस नरवानाए संगरूरए लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
उचाना से जम्मू कटरा की दूरी लगभग 545 किलोमीटर है। ऐसे में यात्रियों को हरियाणा रोडवेज बस से कटरा जाने के लिए लगभग 740 रुपये किराया देना होगा। बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह पांच बजे वाया पानीपत होकर दिल्ली के लिए वापसी करेगी। ऐसे में कटरा से सुबह 5 बजे बजे वापसी करते समय यात्रियों को पानीपत से जींद के लिए बस पकडऩी होगी। इस बस सेवा से न केवल वैष्णो देवी धाम जाने वाले भक्तों को सुविधा होगीए बल्कि उचाना से जम्मू कश्मीर जाने वाले आर्मी जवानों को भी लाभ होगा।
उचाना बस स्टैंड इंचार्ज रामनिवास खरक भूरा ने बताया कि लंबे समय से जनता की मांग पर बस की शुरुआत की गई है। उचाना से सीधी कटरा जाने के लिए बस न होने के कारण लोगों को निराशा होती थी। इस बस के शुरू होने से पठानकोट और जालंधर कैंट से भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगीए जिससे आर्मी जवानों को आने-जाने में सुविधा होगी। सरकार की योजना के अंतर्गत आने वाले महिला 60 वर्ष आयु व पुरुष 65 वर्ष के बुजुर्गों को सफर के दौरान आधा किराया देना होगा। माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को बस की सुविधा मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
