Haryana

राेहतक: नगर निगम के समाधान शिविर में दस में से छह शिकायतों का निपटारा

फोटो कैप्शनः 24 आरटीकेः1  समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते अधिकारी।

नगर निगम ने समाधान शिविर लगाकर सुनी नागरिकों की समस्याएं

रोहतक, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय नगर निगम कार्यालय में वीरवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया गया।

इस दौरान नगर निगम डीएमसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करना ही नगर निगम का मुख्य उद्देश्य है। कोई भी नागरिक शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित अपनी समस्या रख सकता है। समाधान शिविर में नागरिकों ने अपनी प्रोपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्या को गौर से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।

गुरुवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम, सांपला व कलानौर में कुल दस आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से छह शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी की होते ही समाधान हो जाएगा। समाधान शिविर में स्थानीय अम्बेडकर निवासी कॉलोनी निवासी जगदीश शर्मा पीआईडी, विजय नगर निवासी धर्मवीर सिंह विकास शुल्क ठीक करवाने, सेक्टर 25 से शिखा वर्मा एनओसी, राजेंद्र नगर निवासी सज्जन सैनी पीआईडी दुरुस्त करवाने, राम गोपाल कालोनी निवासी अनीता और अजीत कालोनी निवासी निर्मला देवी नाम और मोबाइल नंबर ठीक करवाने पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों ने सभी नागरिकों की समस्याओं को बड़े गौर से सुना। अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या के फोटो या कोई ठोस सबूत जरूर लेकर आएं। नागरिकों का समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। समाधान शिविर में भवन निरीक्षक राजीव विज, एसडीओ सुनील शर्मा और टैक्स इंस्पेक्टर रमन सहित निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top