ऊना, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । हरोली पुलिस टीम ने लालुवाल स्थित एक नशा निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया है। इस मौके पर हरोली पुलिस टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना, तहसीलदार हरोली भी मौजूद रहे। टीम सदस्यों ने नशा निवारण केंद्र मेंं जांच पड़ताल की। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सीएमओ ऊना, हरोली पुलिस व तहसीलदार हरोली पर आधारित एक टीम लालुवाल स्थित एक नशा निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। टीम ने नशा निवारण केंद्र में भर्ती युवाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जांच पड़ताल की। वहीं केंद्र के रिकॉड की भी जांच की। टीम द्वारा इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है। फिलहाल टीम द्वारा नशा निवारण केंद्र में किए गए औचक निरीक्षण से अन्य नशा निवारण केद्रों में हलचल मच गई हैं।
उधर, सीएमओ ऊना डा. एसके वर्मा ने बताया कि लालुवाल स्थित एक नशा निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
——————
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
