Chhattisgarh

रेडक्रास ने मांगा वेंटिलेटर एंबुलेंस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कल मिल जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल वेंटिलेटर एंबुलेंस से चर्चा करते हुए शिवा।

धमतरी , 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल चार सितंबर को धमतरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। यहां भाजपाईयों ने आतिशबाजी कर व फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात रेडक्रास से जुड़े शिवा प्रधान मंत्री को समस्या सुनाकर वेंटिलेटर एंबुलेंस की मांग कर पत्र सौंपा, तो मंत्री जायसवाल ने कहा कल मिल जाएगा वेंटिलेटर एंबुलेंस। मंत्री के इस जवाब से सब कुछ पल के लिए भौचक जरूर हुए, लेकिन अब पांच सितंबर को लोगों को धमतरी में वेंटिलेटर एंबुलेंस आने का इंतजार रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद यहां मिलने वाली खामियों को पूरा करेंगे। सिटी स्कैन व सोनोग्राफी के लिए नियमित रेडियोलाजिस्ट भर्ती कराने पूरा कोशिश रहेगा। डाक्टर जिला अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार करें, रिफर सेंटर जल्द ही समाप्त करेंगे। अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा करने जल्द ही नया डाक्टरों की पदस्थापना करने के साथ यहां तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी नियुक्त करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पार्टी के कार्यक्रम निबटाने के बाद जिला अस्पताल धमतरी का निरीक्षण किया। महिला एवं पुरूष वार्ड में सात मरीजों से अस्पताल में मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के लिए नई बिल्डिंग की मांग की, तो उन्होंने कहा कि यहां नई बिल्डिंग बनाना संभव नहीं है। यहां के मरीज भवन टूटने पर कहां जाएंगे, ऐसे में पांच सालों के भीतर सर्वे करके जमीन ढूंढने कहा है और इस भवन को मरम्मत कर चलाने कहा। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर के गार्डन को बेहतर करें। शेड निर्माण कर मरीजों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाकर तत्काल भेंजे। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top