HEADLINES

छत्तीसगढ़ में 26 जिलों में मौसम को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत

मौसम बदलने के साथ तेज आंधी और बारिश
अंबिकापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश

रायपुर, 03 मई (Udaipur Kiran) । रायपुर समेत कई जिलों में शनिवार दोपहर बादल गरज-चमक के साथ तेज आंधी के साथ अलग-अलग जगहों पर जमकर बारिश हुई। राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में शनिवार को दोपहर बाद एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई । दिनभर धूप के बाद दोपहर 3 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला। दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर संभाग के जिलों में तेज बारिश और अधड़ से दोपहर तीन बजे अंधेरा छा गया। वहीं बारिश एवं बिजली गिरने से अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों के मौत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जशपुर के नारायणपुर थाने के महुआटोली इलाके में आंधी-तूफान के कारण एक पेड़ चलती कार में गिरने से एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलासपुर जिले में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान रतनपुर क्षेत्र में आंधी-तूफान से बचने के लिए दो लड़के आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें से इलाज के दौरान 16 वर्षीय योगेश यादव की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, योगेश रतनपुर क्षेत्र के भरहीडीह का रहने वाला था। एक अन्य छात्र 14 वर्षीय कुलदीप साहू का इलाज जारी है। घायल बेलपान हरदी का रहने वाला है। कुलदीप गर्मी की छुट्टी में बुआ के यहां घूमने आया था। घायल कुलदीप को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है। महासमुंद जिले के पिथौरा में बेहद तेज हवा चली, बताया जा रहा कि 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली, जिससे बड़े-बड़े शेड और पेड़ धराशायी हो गए। पिथौरा नगर के बीचों-बीच बार चौक के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया। इस हादसे में दो राहगीर बाल-बाल बच गए।

सरगुजा के जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुनकुरी के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरीश कुमार आज दोपहर में तेज बारिश के दौरान ग्राम रजौटी के पास रुके थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

आज शनिवार को भी रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ओले भी गिरे। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में 26 मिलीमीटर , माना में 12.7 मिलीमीटर, बिलासपुर में 9.4 मिमी और पेंड्रा रोड में 2.8 मिली मीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही अंबिकापुर में 18.7 मिलीमीटर, जगदलपुर में 12.8 मिलीमीटर, दुर्ग में 10.8 मिलीमीटर और राजनांदगांव में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे प्रदेश के तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। प्रदेश में 24 घंटे पहले आई आंधी-बारिश का असर रबी की फसल, सब्जियों और फलों में खासकर आम पर पड़ा है।पिछले दो दिनों की बारिश में भिलाई में पपीते, केले और चीकू की 500 एकड़ खेती प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रमुख रूप से सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, महासमुंद, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर शामिल हैं। कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिर रहे हैं। कुछ इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अन्य द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और तूफान आने की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है।

——————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top