Uttrakhand

स्वास्थ्य विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों पर शीघ्र की जाए भर्ती

मंत्री धन सिंह रावत।

देहरादून,13 मई (Udaipur Kiran) । विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार कोसचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग में तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के अधिकांश चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा दिये हैं, ऐसे में उनके संचालन एवं रख-रखाव के लिये तकनीशियों तथा विभिन्न चिकित्सालयों की पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंकों में लैब तकनीशियनों की नियुक्ति की जानी आवश्यक है। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप प्रत्येक चिकित्सालयों में प्रमुख रूप से लैब तकनीशियन, ओटी तकनीशियन, डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, एक्स-रे तकनीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट के पदों को शीघ्र सृजित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।———–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top