Madhya Pradesh

शिवपुरी : कुटीर हितग्राही से धोखा करके अपने खाते में पैसे डलवाने वाले कियोस्क संचालक से होगी बसूली

एफआईआर की चेतावनी के बाद की राशि वापस

शिवपुरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के समक्ष गत दिनों हुई जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे तहसील बदरवास के ग्राम बरोदिया निवासी दिनेश आदिवासी पुत्र लालजीराम आदिवासी की शिकायत का तुरंत निराकरण किया गया है। धाखाधड़ी करके निकाली गई राशि मय ब्याज के दिनेश आदिवासी के खाते में भी जमा करा दी गई है। जिससे दिनेश आदिवासी ने प्रसन्नता जाहिर कर प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

गतदिवस जनसुनवाई में दिनेश आदिवासी निवासी ग्राम बरोदिया ने शिकायती आवेदन कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को दिया और अपनी समस्या सुनाई। तब तुरंत उन्होंने संयुक्त कलेक्टर जेपी गुप्ता को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। संयुक्त कलेक्टर जे पी गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा संबंधित कुटीर हितग्राही के बैंक खाते में 75 हजार रुपए की राशि पीएम आवास की जमा कराई गई थी।

उक्त राशि कियोस्क संचालक मोहन कुमार नामदेव ने 26 जून एवं 27 जून 2024 में कुटीर हितग्राही के खाते से निकालकर अपनी आईडी में जमा कर ली। चार-पांच दिन बाद जब हितग्राही द्वारा अपना खाता दिखवाया, जब पता चला कि उसके खाते से 75 हजार रुपए मोहन नामदेव ने निकाल लिए है। इस प्रकार अनाधिकृत रूप से धोखा करके अपने खाते में रुपये डलवाने वाले कियोस्क संचालक मोहन कुमार नामदेव को नोटिस जारी कर संबंधित के खाते में राशि मय ब्याज के जमा कराने के लिए आदेशित किया गया। शुक्रवार को मोहन नामदेव ने कुटीर हितग्राही दिनेश आदिवासी के बैंक खाते में मय ब्याज के 76500 रुपए जमा कर दिए है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top