
कानपुर, 17मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद की बिल्हौर तहसील के चम्पत पुर गांव में एक नव निर्मित राजकीय गौशाला भवन का निर्माण हो रहा है। इसमें लग रहे मटेरियल की गुडवत्ता का जायज़ा लेने सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह चम्पत पुर गांव पहुंचे।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह भवन 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा हैं। निर्माणाधीन भवन की बॉउंड्री वाल पर सीलन मिली है। साथ ही भवन का निर्माण कार्य अधूरा मिला है। कर्मचारियों ने मार्च तक भवन का निर्माण पूरा कर उद्यान विभाग को सौंपने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने निर्माण कार्य में मिली अनियमितताओं के लिए एक्सईएन राजेश श्रीवास्तव और दीपक सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। तीन साल से चल रहा निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। संबंधित अधिकारीयों को फटकार के बाद मार्च तक निर्माण पूरा कर बिल्डिंग विभाग को हैंडओवर करने की बात कही है।
नवनिर्मित भवन में सीलेन मिलने पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएलडी विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही लापरवाही के लिए एक्सईएन से रिकवरी और ठेकेदार की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
