
विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य शमनीय 75,951 वादों व राजस्व सम्बन्धी 80,154 मामलों का हुआ निस्तारण
गाजियाबाद, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.56 लाख वादों का निस्तारण, करोड़ों रूपयों की वसूली व वसूली के आदेश पारित किये गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य शमनीय 75,951 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदण्ड से दण्डनीय मामलों में अंकन 1,62,78,818 रुपये अर्थदण्ड आरोपित कर वसूल किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण सम्बन्धी 193 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट, वाणिज्य अधिनियम, 26 यूपी एक्ट, पुलिस अधिनियम, बाट माप अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद अधिनियम आदि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित कुल 73 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारान को 1,74,75,500 रुपये अदा किये जाने के आदेश पारित किये गये।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी बी.एस.एन.एल से सम्बन्धित कुल 285 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 3,54,88,455 रुपये की धनराशि वसूली के आदेश पारित किये गये। राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व सम्बन्धी 80,154 मामलों का निस्तारण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
