Bihar

नये साल पर नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटको  की दर्ज की गई वृद्धि

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी 2 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नये साल का जश्न मनाने के लिए रक्सौल से सटे नेपाल सीमा से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गयी है।रक्सौल से सटे नेपाल के वीरगंज भंसार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जश्न मनाने को लेकर बीते तीन दिनों के अंदर करीब 12 हजार से अधिक गाड़ियों का भंसार हुआ है। इसके अतिरिक्त पैदल नेपाल पहुंचकर बस से बड़ी संख्या भारतीय पर्यटक नेपाल पहुंचे है।

वीरगंज भंसार कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 6 बजे भंसार खुलने के साथ ही, हमलोग काम पर लग जाते थे और देर शाम तक यह काम चलता रहता था। सबसे अधिक भीड़ 30 व 31 दिसंबर को रही। जबकि एक जनवरी को भी लगभग 3 हजार से अधिक गाड़ी का भंसार नेपाल जाने के लिए हुआ।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top