HEADLINES

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में वंचित कारीगरों के स्टॉल में लगभग 5.85 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ)-2024 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से वंचित कारीगरों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पूरे समय में अप्रत्याशित संख्या में आगंतुक आए और लगभग 5.85 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 15 नवंबर को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में शामिल उत्पादों में रेडिमेड गारमेंट, हस्तशिल्प, ब्लॉक प्रिंटिंग, जरी सिल्क, चंदेरी साड़ियाँ, कृत्रिम आभूषण, चमड़े की वस्तुएँ, कढ़ाई, फुटवियर, ऊनी वस्तुएँ, हस्तनिर्मित बैग, बेंत और बांस, अचार, नमकीन, अगरबत्ती और इत्र, राजस्थानी मोजरी और खिलौने आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top