गुवाहाटी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित ‘असमी सरस मेला – 2024’ का समापन सफलता के साथ हुआ। इस मेले ने इस वर्ष 19.69 करोड़ रुपये की बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
पिछले वर्ष इस मेले में बिक्री का आंकड़ा 8.74 करोड़ रुपये था, जिसके मुकाबले इस बार बिक्री में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के राज्य मिशन निदेशक निवेदन पटवारी सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मेले में भाग लेने वाले स्व-सहायता समूहों को धन्यवाद् दिया।
लखीमपुर के ‘पूर्णिमा महिला स्व-सहायता समूह’ का शानदार प्रदर्शन रहा। मेले में लखीमपुर जिले के पूर्णिमा महिला स्व-सहायता समूह ने एकल रूप से 1.04 करोड़ रुपये के मूगा और जूट के वस्त्रों की बिक्री कर एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की। मंत्री दास ने इस स्व-सहायता समूह की सदस्याओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
यह मेला न केवल असम की ग्रामीण आजीविका को प्रोत्साहित करने का मंच बना, बल्कि राज्य के स्व-सहायता समूहों की कड़ी मेहनत और उद्यमिता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश