जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) के द्वारा इस बार सरस मिठाईयों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की जा रही है। दीपावली के अवसर पर अकेले जयपुर डेयरी द्वारा 20 हजार किलो सरस मिठाइयों की बिक्री की गई है।
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि सरस द्वारा निर्मित शुद्ध घी से बनी उच्च गुणवत्ता युक्त एवं स्वादिष्ट मिठाइयों को जयपुर शहर के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जयपुर डेयरी को कुल 20 हजार किलो मिठाइयां बेचने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे जयपुर डेयरी द्वारा दीपावली से दो दिन पूर्व ही 20 हजार किलो सरस मिठाईयों की बिक्री कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया। जयपुर डेयरी द्वारा सरस ब्राण्ड के 1 किलो पैक में गुलाब जामुन, रसगुल्ला एवं राजभोग 400 ग्राम पैक में सोनपपड़ी, 250 एवं 500 ग्राम पैक बर्फी, पेड़ा एवं 200 ग्राम पैक में कलाकन्द जयपुरवासियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जयपुर शहर में बिक्री की जा रही सरस मिठाइयों में बीकानेर का रसगुल्ला एवं अलवर के कलाकन्द की शहरवासियों द्वारा अत्यधिक मांग की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran)