– सेंसेक्स 81 हजार के पार, निफ्टी ने भी पार किया 24,800 का स्तर
– तेजी के बावजूद निवेशकों को 1.02 लाख करोड़ करोड़ का घाटा
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज एक बार फिर शेयर बाजार ने मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया और आज के कारोबार का अंत भी क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड के साथ किया। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार की कमजोरी और बढ़ गई। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने बाजार पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार न केवल हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा, बल्कि शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड तक भी पहुंच गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत और निफ्टी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 81 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ और 81 हजार के ऊपर ही बंद भी हुआ। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 24,800 अंक को पर करने में सफल रहा और आज के कारोबार का अंत भी 24,800 अंक के ऊपर ही किया। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आने के बावजूद छोटे और मझोले शेयरों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को आज 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का सामना करना पड़ा।
आज के कारोबार के दौरान आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। दूसरी ओर मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.15 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई मजबूती के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 454.22 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 455.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,016 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,425 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,500 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 91 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,346 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 728 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,618 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 202.30 अंक की कमजोरी के साथ 80,514.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 326.18 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 80,390.37 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले सेंसेक्स निचले स्तर से 1,132.18 अंक उछल कर 806 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 81,522.55 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 626.91 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 81,343.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 69.20 अंक टूट कर 24,543.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक 108.55 अंक की गिरावट के साथ 24,504.45 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार पर तेजड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 333.30 अंक की छलांग लगा कर 224.75 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 24,837.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 187.85 अंक की मजबूती के साथ क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड 24,800.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एलटी माइंडट्री 3.50 प्रतिशत, टीसीएस 3.28 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.50 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.59 प्रतिशत और विप्रो 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 1.44 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.41 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.36 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.26 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक / सुनीत निगम