Bihar

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की फारबिसगंज कमिटी का पुनर्गठन,बीस सायों की कार्यकारिणी गठित

अररिया फोटो:घोषणा के मौके पर मौजूद सदस्य

अररिया, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की फारबिसगंज शाखा इकाई का पुनर्गठन किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल और वरीय उपाध्यक्ष दहलान के निर्देश पर नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा द्वारा गठित टीम में चार सरंक्षण,दो उपाध्यक्ष दो,सह-सचिव सहित 20 सदस्यों को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।

नवगठित कमिटी के संबंध में जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा ने बताया कि सत्र 2024-26 के लिए संरक्षक के रूप में मूलचन्द गोलछा, बृजमोहन अग्रवाल,मोतीलाल शर्मा, श्याम सुन्दर महेश्वरी को शामिल किया गया है।जबकि सचिव पद पर सुभाष अग्रवाल,उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल गोलछा,विनोद सरावगी के अलावे सह सचिव पद पर पवन गौतम एवं पवन अग्रवाल जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर सुमन डागा का मनोनयन किया गया है।

इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजकुमार लड्डा,राजेंद्र सोनावत,विनोद सेठिया,हेमंत सिखवाल,जयकुमार अग्रवाल,त्रिलोक अग्रवाल,आलोक दुगड़,पप्पू फिटकरीवाला,सीए दीपक अग्रवाल,संजय वांयवाला,सीए निशांत गोयल,आदर्श गोयल,गोपाल अग्रवाल,हेमू बोथरा,महेन्द्र बैद,अरविन्द गोयल,हेमंत चिन्डालिया,पिंटू राजगढ़िया,राजकुमार अग्रवाल एवं मनोज भंसाली शामिल है। जबकि प्रमंडलीय मंत्री आजादशत्रु अग्रवाल,सचिव प्रान्तीय शिक्षा समिति आयुष अग्रवाल,अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच गौरव जैन,सचिव मारवाड़ी युवा मंच कुणाल केडिया को स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची में शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top