Haryana

एसीबी में नियुक्तियों पर नहीं चलेगी सिफारिश

– अब पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन

चंडीगढ़, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में अब किसी भी मौखिक या लिखी सिफारिश के आधार पर तैनाती नहीं होगी। इसके लिए इच्छुक कर्मचारियों को बकायदा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। एसीबी ने अब तैनातियों के लिए साइट ओपन कर दी है। एसीबी में इससे पहले अधिकारियों तथा नेताओं की कथित सिफारिश के आधार पर पुलिस कर्मियों की तैनाती हो जाती थी। अब एसीबी में नियुक्तियों को लेकर नियम बदले दिए गए हैं।

एसीबी प्रवक्ता ने सोमवार को जारी जानकारी में बताया कि एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य योग्य पुलिस कर्मचारियों को एसीबी में प्रतिनियुक्ति पर लेने का है। जो पुलिस कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से प्रतिनियुक्ति पर आना चाहते हैं वह इस पोर्टल पर सीधे अप्लाई कर सकते हैं। इस पोर्टल के बारे जानकारी सभी फील्ड यूनिट्स तक पहुंचाने के लिये ए.सी.बी. द्वारा एक पत्र पिछले महीने पुलिस महानिदेशक हरियाणा को लिखा गया था।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के इस पत्र को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिये अब प्रेषित किया गया है। पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक प्रतिवेदन को पुलिस कर्मचारियों की योग्यता एवं पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पाॅलिसी को ध्यान में रखते हुए प्रोसेस किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top