
नई दिल्ली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के लिए आठ जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। 19 मार्च को हुई कॉलेजियम की बैठक में इस आशय की अनुशंसा की गई।कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के लिए जज के रूप में लियाकत हुसैन शमसुद्दीन पीरजादा, रामचंद्र ठाकुरदास वचानी, जयेश लखनशीभाई ओडेरा, प्रणव महेशभाई रावल, मूलचंद त्यागी, दीपक मनसुखलाल व्यास, उत्कर्ष ठाकुरभाई देसाई और रोहनकुमार कुंदनलाल चुडावाला को नियुक्त करने की अनुशंसा की है। इसी के साथ कॉलेजियम ने उड़ीसा हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरिंदम सिन्हा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है।
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
