
गुवाहाटी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रामानुजन ने गणित को एक नई परिभाषा दी और अपने समस्त शोध व खोजों को ईश्वर को समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने नेशनल आर्काइव्स से प्राप्त एक ऐतिहासिक पत्र भी साझा किया, जिसमें रामानुजन ने पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य लेखाकार को लिपिक पद के लिए आवेदन किया था। यह पत्र उनके संघर्षपूर्ण जीवन की झलक देता है और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता है।
डॉ. सरमा ने कहा कि रामानुजन जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति का जीवन यह दर्शाता है कि आत्मसमर्पण, आस्था और परिश्रम से असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
