
जयपुर, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रियल डील—रियल ऑफर्स के साथ क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आयोजित प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो 17 अप्रैल से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुरू हो रहा है। यह एक्सपो ग्राहकों और रियल एस्टेट निवेशकों के लिए सुनहरा मौक़ा है। जहाँ उन्हें एक ही जगह कई सारे प्रोजेक्ट्स देखने और खरीदने का मौक़ा मिलेगा। एक्सपो का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाएगा। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री राजस्थान सरकार झाबर सिंह खर्रा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, क्रेडाई राजस्थान के कनविनयर, गिर्राज अग्रवाल, को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता, को-कनविनयर अमित विजयवर्गीय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां जयपुर समेत प्रदेश के कई प्रॉपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा। एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।
क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स और ईसीई एलिवेटर्स बिरला ग्रुप के सहयोग से किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
