Chhattisgarh

हमालों को भुगतान नहीं, आक्रोशित होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

हमाल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर हमाली भुगतान करने की मांग करते हुए।

धमतरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हमालों से कार्य कराकर महीनों बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। आर्थिकतंगी से जूझ रहे हमालों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शीघ्र भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।

हमाल संघ खाद गोदाम देवरी-भखारा के सदस्य शैलेन्द्र निर्मलकर, संतराम यादव, मोनू साहू, सेवक राम, रमेश यादवय, तुमेश्वरानंद, ललित कुमार, चेतन लाल, तुलसीराम, प्रकाश, मिश्रीलाल, ढालसिंह, धनसिंग साहू, पन्नालाल आदि हमालों की भीड़ 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में हमालों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वे पिछले 10 वर्षाें से हमाली का काम गाड़ी लोडिंग, अनलोडिंग कर सहकारी समितियों में खाद प्राय कर रहे हैं। इसके माध्यम से ही किसानों को खाद मिल रहा है। हमालों से काम लेने वाले एक ठेकेदार कार्य कराकर ढाई लाख रुपये का मजदूरी भुगतान लंबे समय से नहीं दिया गया है, ऐसे में हमालों को आर्थिक तंगी झेलना पड़ रही है। हमाली कार्य का भुगतान नहीं होने से उनके परिवार के सामने संकट की स्थिति है। ऐसे में हमालों ने शासन से शीघ्र ही उनके हमाली कार्य के भुगतान कराने की मांग की है। अधिकारियों ने हमालों को जांच कराकर हमाली भुगतान की राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top