
17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
झज्जर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका बेरी के लिए मतदाता सूची के पुन निरीक्षण नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। विधानसभा आम चुनाव 2024 मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। जिला उपायुक्त ने गुरुवार काे बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी।
राज्य चुनाव आयोग की ओर से बेरी के एसडीएम प्रवेश कादयान को जिला उपयुक्त में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां मांगी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटारा करेंगे। आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इसके बाद 3 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों का निपटारा करते हुए 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बैठक में डीएमसी परवेश कादियान, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, नगर पालिका सचिव ललित गोयल के अलावा शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।
उपयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगर पालिका की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालय प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालय में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका के सचिव के कार्यालय, एसडीएम कार्यालय संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा वोटर नगर पालिका बेरी में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती है । उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
