Uttrakhand

गुप्तकाशी में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन

गुप्तकाशी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन किया जाएगा। यह परिसीमन उन्हीं निर्वाचन क्षेत्राें में किया जाएगा जहां नई नगर पंचायत गठित होने अथवा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के कारण क्षेत्र पंचायत अथवा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हुए हों। इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में 04 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

उक्त समिति द्वारा प्रत्येक आपत्ति पर सम्यक विचारोपरांत एक स्पष्ट आदेश पारित करते हुए उसका निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के संबंध में निर्धारित समय सारणी के अनुसार 13 सितंबर से 17 सितंबर तक क्षेत्र पंचायत / जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्परिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी की जाएगी। 18 सितंबर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। जबकि 24 व 25 सितंबर को उनका निस्तारण किया जाएगा। अंतिम प्रकाशन 26 सितंबर को तथा 27 सितंबर, 2024 को क्षेत्र पंचायतें जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय को उपलब्ध कराई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top