RAJASTHAN

मैच से पहले खाटू श्याम के शरण में पहुंचे आरसीबी के खिलाड़ी, लिया आशीर्वाद

विधि विधान से पूजा अर्चना करते आरसीबी के खिलाड़ी।

सीकर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी मैच से पहले हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर जीत की मनोकामना की।

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल काे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच आईपीएल का मैच होना है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाड़ी खिलाड़ी यश दयाल, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी व स्वास्तिक चिकारा बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। सभी खिलाड़ियों ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर टीम के जीत की मनोकामना की। खिलाड़ियों का मंदिर कमेटी के महामंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने स्वागत किया।

मंदिर कमेटी के महामंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाड़ियों ने बाबा श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कुछ समय तक श्याम भक्तों से बातचीत भी की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। खिलाड़ियों को बाबा नाम का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top