BUSINESS

गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नोट जारी करेगा आरबीआई

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा का फाइल फोटो

मुंबई/नई दिल्ली, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह ली।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि केंद्रीय बैंक जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। आरबीआई ने कहा, इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के 50 रुपये मूल्‍यवर्ग के नोटों के समान है। रिजर्व बैंक की ओर से पूर्व में जारी 50 रुपए मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top