
नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को अपनी डिजिटल पहलों- सारथी और प्रवाह के लिए ब्रिटेन के लंदन स्थित सेंट्रल बैंक ने प्रतिष्ठित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 के लिए चुना है।
आरबीआई ने आज एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी। पोस्ट में आरबीआई ने बताया कि प्रवाह और सारथी प्रणालियों के साथ बैंक के इन-हाउस डेवलपर्स ने हमारी आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं को बदल दिया है। पोस्ट के मुताबिक यूके के सेंट्रल बैंक की पुरस्कार समिति ने इस बात पर ध्यान दिया कि कैसे इन डिजिटल पहलों ने कागज आधारित सबमिशन कम किया है और इस प्रकार आरबीआई की आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं को बदल दिया है।
————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
