Bihar

रक्सौल आरपीएफ ने तीन नाबालिग बच्चे का किया रेस्क्यू

रेस्क्यू किये गये तीनो बच्चो के साथ आरपीएफ टीम

पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ स्थित मदरसा में पढ़ने वाले तीन नाबालिग बच्चे को रक्सौल आरपीएफ ने रेस्क्यू किया है। बताया गया है,कि तीनो मदरसा छोड़कर ट्रेन पर सवार होकर रक्सौल पहुंच थे। जिन्हे रक्सौल में रेलवे सुरक्षा बल, चाइल्ड लाइन और स्वच्छ रक्सौल संस्था की टीम ने रेस्क्यू करते हुए बाल कल्याण समिति को सौंपा है।

इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्स्वपेक्टर ऋतुराज कश्यप व रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि रक्सौल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित पार्सल कार्यालय के पास तीन नाबालिग बच्चों को देखा गया। शंका होने पर आरपीएफ की टीम के द्वारा पास जाकर पूछताछ की गयी तो तीनो बच्चों ने बताया कि हम लोग अलीगढ़ में मदरसा में पढ़ते है। वहां पर शिक्षक के द्वारा मारा पीटा जाता है इसलिए हम तीनो मौका देखकर वहां से भाग आये तथा अपने गांव अररिया जा रहे है। भटककर हम लोग रक्सौल आ गए है।

तीनो बच्चों की उम्र काफी कम होने व नासमझ होने के कारण प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि उक्त बच्चे कहीं गलत हाथो में न पड़ जाए, ऐसे में सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। इस अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक तेज कुमार, आरक्षी रामनारयण प्रसाद के साथ-साथ रेलवे चाइल्ड लान के राहुल व आनंद कुमार के साथ-साथ स्वच्छ रक्सौल संस्था के रंजीत सिंह , सावरा खातून सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top