Bihar

रक्सौल पुलिस ने डिलीवरी बॉय को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर

-8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद

पूर्वी चंपारण, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के रक्सौल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल के मछली बाजार इलाके में एक युवक स्मैक की डिलीवरी देने आया है। सूचना के आलोक में रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मछली बाजार में छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से सफेद रंग की पांच पुड़ियों में कुल 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह किसी व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी देने आया था। हालांकि, उसे डिलीवरी किसे करनी थी, इसको लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। गिरफ्तार युवक की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के बाघा यादव के पुत्र राहुल यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रक्सौल में बढ़ते मादक पदार्थ के कारोबार की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार मादक पदार्थ के कारोबारियो पर नजर रख रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top