Jammu & Kashmir

रविंद्र रैना ने कठुआ में घर में आग लगने से मारे गए लोगों के प्रति जताया दुख

रविंद्र रैना ने कठुआ में घर में आग लगने से मारे गए लोगों के प्रति जताया दुख

रविंद्र रैना ने कठुआ में घर में आग लगने से मारे गए लोगों के प्रति जताया दुख

कठुआ, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कठुआ में घर में आग लगने से मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए अपनी शांतवाना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री से द्वारा परिवार को हर संभव मदद की जाएगी

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के साथ कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण, जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया, हीरानगर विधायक विजय शर्मा व कई अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे।

जीएमसी कठुआ से करीब 10:00 बजे से शवों को उनके निवास स्थान पर भेजा गया जिसके बाद रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ के बाद सभी के शवों को अंतिम संस्कार के लिए जम्मू के प्रमंडल ले जाया गया।

स्थानीय परिजनों का कहना है कि सभी का अंतिम संस्कार प्रमंडल में किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा इस दुख की घड़ी में हम इस परिवार के साथ हैं।

देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद जितेंद्र सिंह, उप राज्यपाल ने परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top