
गोरखपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे 28 वें उत्तर प्रदेश स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोरखपुर के रवि राय ने 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही साथ नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।
रवि राय ने 100 मीटर की दौड़ को 10.66 सेकेण्ड मे पूरा कर कीर्तिमान कायम किया है! रवि राय का चुनाव नेशनल प्रतियोगिता में हो गया है। रवि राय के कोच अशोक कोमल पाल हैं। जो रेलवे में एथलेटिक्स कोच भी है। रवि राय की उपलब्धि पर एथलेटिक्स खुश भी है।अभी राय की उपलब्धि पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह, संरक्षक डॉ. हर्ष कुमार सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार सिंह टप्पू सचिन, सीनियर उपाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ,राजेंद्र कुमार सिंह, इंजीनियर रमेश शाह, अनिल कुमार सोनकर, श्रीमती पुष्पा सिंह, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मन अहमद, अमित कुमार सिंह, राम अनुग्रह चौहान, विवेक शाही, संगीता गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, कोचिंग इंजीनियर रेलवे शैलेंद्र सिंह, डॉ. राजवीर सिंह आदि ने हर्ष जाहिर करते रवि राय के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एथलेटिक्स संघ की तरफ से इनका 14 अप्रैल को शाम 5 बजे रेलवे स्टेडियम गोरखपुर में सम्मानित किया जाएगा और आशीर्वाद स्वरुप 10000 पुरस्कार दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
