
मुरादाबाद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों में मुरादाबाद के रामगंगा विहार निवासी बॉक्सर रवि कुमार अपने पंच का दम दिखाएंगे। रवि यूपी के मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया कि बॉक्सिंग खिलाड़ी रवि कुमार का चयन 92 किलो से अधिक भार वर्ग में हुआ है। वह यूपी के मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि रवि राष्ट्रीय स्तर की 10 बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं, और कुछ ही अंको से मेडल लेने में चुके हैं लेकिन इस बार वह उत्तराखंड में मुरादाबाद का नाम रोशन करेंगे।
वहीं रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने मुक्केबाजी में जिला, मंडल, प्रदेश स्तर पर कई बार कामयाबी हासिल की है। बस वह राष्ट्रीय स्तर पर कभी जीत नहीं पाए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में वह पदक जीतने से नहीं चूकेंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
