Haryana

कैथल: दशहरे पर धू-धू कर जला रावण का घमंड, चंदाना गेट में 51 फुट के रावण का दहन

दशहरे पर रावण के पुतले को आग लगाते हुए श्री रामचंद्र जी

मुज्जफरनगर से पहुंचे मुस्लिम कारीगर अनवर खान और अख्तर खान ने बनाए थे पुतले

रावण दहन के बाद आधे घंटे तक ग्राउंड में हुई आतिशबाजी

कैथल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कैथल में दशहरे का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। चंदाना गेट के रामलीला ग्राउंड में सबसे बड़े 51 फीट ऊंचे रावण, 41 फुट ‌के‌कुंभकरण और 31 फुट उंचे मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। पुतला के दहन का कार्यक्रम श्री राम उत्सव कमेटी की ओर से किया गया था। इससे पहले महिलाओं ने रावण के पुतले की पूजा की।

पुतलों को दहन के साथ ही आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डा. विवेक भारती, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा सहित नगर पार्षदों ने भाग लिया। इसके अलावा डोगरा गेट, बोढान मोहल्ला व अन्य कई कॉलोनियों में रावण के पुतलों का दहन किया गया। दशहरा उत्सव समिति के प्रधान संदीप सैनी ने बताया किश्री राम दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान संदीप सैनी ने बताया कि इस बार कमेटी की ओर से छठी बार पुतलों के दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने निभाई चलियां परंपरा

पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने चलिया परंपरा के अनुसार शहर में हनुमान की शोभायात्रा निकाली। 40 दिन की कड़ी तपस्या के बाद युवा हनुमान जी का 30 किलो भारी मुकुट और 15 फुट ऊंचा मुकुट धारण करते हैं। कैथल में बिल्ला भगत ने यह परंपरा शुरू की थी। शोभायात्रा शहर में प्रताप गेट, सीवन गेट, डोगरा गेट, महादेव कालोनी और चंदाना गेट स्थित समितियों की ओर से व्रतधारी युवाओं ने हनुमान रूप धारण कर यात्रा निकाली। लोगों ने हनुमान जी को श्री सुनवाया और उसके साथ नृत्य भी किया। लोगों ने हनुमान जी से मन्नतें भी मांगी। अंत में शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड पहुंची और रावण दहन किया।

पुतलों की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी रहे तैनात

दो साल पहले किसी अज्ञात शरारती तत्व ने रावण का पुतला गिरा दिया था और उसमें आग लगाने का प्रयास किया था। ऐसे में इस घटना के बाद ही पुलिस की ओर से पुतला दहन के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दहन के कार्यक्रम को लेकर एक फायर बिग्रेड और एक एंबुलेंस की गाड़ी और कमेटी के 50 से अधिक सदस्य मौजूद रहे। ‌

शहर थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि दशहरा पर्व पर पुतलों के दहन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा हेतु सुरक्षा हेतु 100 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top