Uttrakhand

बावई में शानदार रामलीला मंचन, रावण-अंगद संवाद ने जीता दिल 

रामलीला का अभिनय करते कलाकार

गुप्तकाशी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग के बाबई गांव में केदार बद्री मानव समिति और ग्राम सभा के सहयोग से चल रही रामलीला के आठवें दिन महिला पात्रों द्वारा रावण-अंगद संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया। इस दौरान महिलाओं का अभिनय देखकर भारी संख्या में दर्शक उत्साहित हुए।रामलीला में अंगद ने रावण को ललकारते हुए उसकी सेना से यह शर्त लगाई कि वह उसका पैर जमीन से उठाए। रावण की सेना हर कोशिश में विफल हो गई, जिसके बाद रावण खुद अंगद के पास पहुंचा। अंगद ने उसे भगवान राम के पैर पकड़ने को कहा, जिससे दर्शकों ने जोरदार करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल उपस्थित रही, जिन्होंने राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और आगामी चुनावों में बीजेपी को समर्थन देने के लिए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने बावई गांव की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और पैदल मार्गों के निर्माण की घोषणा भी की। इस मौके पर रामलीला मंचन कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन भंडारी, ग्राम प्रधान देवेश्वरी राणा, समिति की निदेशक आरती गुसाई आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top