
जोधपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) । उम्मेद भवन पैलेस में खेली जा रही क्वीन कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट का अण्डर 18 गल्र्स का फाइनल आज खेला गया जिसमें रौनक राठौड़ ने लेखा श्री को 9-6 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
सह संस्थापक राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि पूर्व नरेश गजसिंह और हेमलता राज्ये ने फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता के साथ सभी अन्य वर्गो के विजेताओं और उपविजेताओं को भी सम्मानित किया।
राज मारवाड़ खेल महोत्सव के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, भानु प्रताप सिंह के साथ ही प्रमोटर विंग के अध्यक्ष अरुण खुडिय़ाल के अलावा सभी टेनिस विंग के प्रमुख पदाधिकारी अनुज पुरोहित, रघुवीर सिंह, शशिकांत रामानी, जितेन्द्र चौधरी, लविशा सोनी और सुनील सांखला प्रियांश चौधरी ने सभी खिलाडिय़ों और अभिभावकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
राज मारवाड़ खेल महोत्सव के संस्थापक शिवराज सिंह ने क्वीन कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी आयोजकों और खिलाडिय़ों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
