Madhya Pradesh

रतलाम : अनियंत्रित यात्री बस सड़क से उतरकर मकान में घुसी, ड्राइवर समेत 4 लोग घायल

 अनियंत्रित यात्री बस सड़क से उतरकर मकान में घुसी

रतलाम, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के जावरा में ग्राम परवलिया में गुरुवार सुबह जोधपुर से हैदराबाद जा रही एक यात्री बस फोरलेन पर बेकाबू होकर बाछड़ा बस्ती में जा घुसी। बस अनियंत्रित हाेकर मकान में घुस गई। हादसे में बस चालक समेत चार लाेग घायल हुए है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जाकनारी अनुसार घटना रिंगनोद थाने के ढोढर पुलिस चौकी अंतर्गत रतलाम-लेबड़ फोरलेन स्थित परवलिया में सुबह 5 बजे हुई। बस मंदसौर की ओर से जावरा होकर इंदौर जा रही थी। ग्रामपरवलिया के पास बस के आगे सीमेंट की एक ट्राली चल रही थी। इस दौरान ट्राले से सीमेंट की कुछ बोरिया सड़क पर गिर गई। बस की स्पीड तेज हाेने के कारण बस के पहिए सीमेंट की बारियाें पर चढ़ गए, जिससे बस अनियंत्रित हाे गई और सड़क किनारे बने माताजी के ओटले से टकराते हुए रितेश चौहान नाम के एक व्यक्ति के मकान के बाहर बने बाथरूम की दीवार से जा टकराई। हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। अचानक झटका लगने से घबरा गए और माैके पर चीख पुकार मच गई।

हादसे में बस ड्रायवर अमजल (40) कांच तोड़कर बाहर जा गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सहायक ड्राइवर बलवीर (35) पिता नारायण, क्लीनर जय कांत (25) पिता देवरा तीनों निवासी सायला जोधपुर (राजस्थान) घायल हो गए। घटना के समय रितेश की मां सायरा वॉशरूम में थी। जो टक्कर से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर ढोढर चौकी पुलिस माैके पर पहुंची। घायलाें को जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद गुरुवार सुबह टोल प्लाजा की क्रेन से बस को घटना स्थल से हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top