रतलाम, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रताम जिले में बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम तलाईखेड़ा में शुक्रवार को तालाब में नहाते समय एक बालिका पानी में डूब गई। दूसरी बालिका उसे बचाने के लिए गई तो वह भी संतुलन बिगड़ने से पानी में गिरी और डूब गई। इस हादसे में दोनों बालिकाओं की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 12 वर्षीय रीता पुत्री चौका मईड़ा और उसकी सहेली 13 वर्षीय जाली पुत्री कालूसिंह मईड़ा दोनों निवासी ग्राम तलाईखेड़ा गांव के पास ही स्थित तालाब के समीप पशुओं को चराने गई थी। उनके साथ आठ वर्ष का बालक भी था। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तीनों तालाब में उतरकर नहा रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से जाली पानी में गिरी और डूबने लगी। उसे डूबता देख रीता उसके पास गई तथा उसे बचाने प्रयास किया, लेकिन रीता भी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरी और डूब गई। दोनों को डूबता देख बालक तालाब से बाहर निकला और गांव में जाकर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही बालिकाओं के परिजन व अन्य ग्रामीण तालाब पर पहुंचे तथा तालाब में उतरकर बालिकाओं को तलाशने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर बाजना थाने के एसआई केएल सौनार्थी, बाजना तहसीलदार व अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे। ग्रामीण व परिजन ने कुछ देर बाद जाली व रीता को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शव बाजना के सरकारी अस्पताल भिजवाए।
बाजना थाना प्रभारी एसआई केएल सोनार्थी ने बताया कि रीता व जाली के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर