Madhya Pradesh

रतलामः प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने कैची से काटी छात्रा की चोटी

रतलामः शिक्षक ने कैची से काटी छात्रा की चोटी, कलेक्टर ने किया निलंबित

रतलाम, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर रतलाम जिले के एक शासकीय स्कूल के शिक्षक द्वारा कैची से छात्रा की चोटी काटने का मामला सामने आया है। वह जा रहा है कि नशे की हालत में शिक्षक स्कूल पहुंचा और कैची से छात्रा की चोटी काट दी। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने शिक्षक पर शराब के नशे स्कूल आकर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

मामला रतलाम जिले के रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में बुधवार का है। शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह गुरुवार को सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में प्राथमिक विद्यालय सेमलखेड़ी 2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा हाथ में कैची लिए ग्रामीण से बहस करते हुए और छात्रा की चोटी पकड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वीरसिंह अधिकारियों को लेकर भी अपशब्द कह रहे हैं।

वीडियो में शिक्षक के पास खड़ी छात्रा कक्षा पांचवीं की बताई जाती है। स्कूल के समीप रहने वाले गौतम ने यह वीडियो बनाया है। गौतम के अनुसार स्कूल में बच्चों के रोने की आवाज सुनकर स्कूल में गया तो वहां शिक्षक हाथ में कैची लिए नजर आए। शराब पीकर स्कूल आने पर सवाल किया तो गाली बकने लगे और कहने लगे जो करना है कर लेना।

इस वीडियो के आने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक संचालक रंजनासिंह ने जांच के निर्देश देते हुए शिक्षक वीरसिंह को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादा हीन आचरण किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय हाईस्कूल गुडभेली नियत किया गया है। विभागीय दल ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर बच्चियों के बयान भी लिए।

कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण करने वाले सहायक शिक्षक वीरसिंह मेड़ा को निलंबित किया गया है। आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

संकुल प्राचार्य (क्लस्टर प्रिंसिपल) संदीप जैन ने बताया कि यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत आता है। स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट हैं। वीडियो गुरुवार सुबह संज्ञान में आया है। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) जोशी

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top