RAJASTHAN

राशन डीलर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

jodhpur

जोधपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के राशन डीलरों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया। वे गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के कारण राशन की दुकानों के ताले भी नहीं खुले। इससे खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले राशन गेंहू के वितरण पर संकट छा गया है।

दरअसल राशन डीलर्स ने हर महीने तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय, दो प्रतिशत छीजत स्वीकार करने या दो हजार रुपये प्रतिमाह बोनस देने की मांग की है। इसके साथ ही उनका कहना है कि राजस्थान सरकार आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन और ई-केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए। उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ताओं को डोर-टू-डोर राशन पहुंचाने वाले आदेशों को हटाने की मांग भी रखी है। इन मांगों को लेकर वह पिछले लंबे समय से आंदोलनरत है। गुरुवार को पूरे प्रदेश के राशन डीलर्स हड़ताल पर चले गए। उन्होंने जिला स्तर पर पोस मशीनें जमा करा दी हैं। राशन डीलर्स के हड़ताल पर जाने से खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों की समस्या बढ़ गई है। उनका कहना है कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी तक तक गेहूं का वितरण नहीं करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top