Jharkhand

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रामगढ़ में राष्ट्रीय सनातन समाज ने निकाली जागरुकता रैली

जागरूकता अभियान में शामिल हिन्दू समाज के लोग

5 दिसंबर को निकलेगी विशाल हिंदू जनसभा

रामगढ़, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को रामगढ़ जिले में भी राष्ट्रीय सनातन समाज खुलकर सड़कों पर उतरा। इस समाज ने 5 दिसंबर को विशाल हिंदू जनसभा कार्यक्रम करने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर संगठन के लोगों ने जागरुकता रैली निकाली और जिले के तमाम लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की।

इस जागरुकता रैली में विश्व हिंदू परिषद सहित समस्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। विश्व हिन्दू परिषद के रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला किया जा रहा है उसके विरुद्ध सभी सनातनी लोगों से आह्वान करते हैं कि 5 दिसम्बर को रामगढ़ के सिद्धू कान्हू मैदान में विशाल हिन्दू जनसभा और आक्रोश रैली में भारी संख्या में शामिल हों और हिन्दू एकता परिचय दें। रामगढ़ जिला के सभी हिन्दू संगठन के पदाधिकारी, मठ मंदिर के समिति और अखाड़ा के लोग अवश्य शामिल होकर बांग्लादेश के हिन्दूओं का मनोबल बढाएं।

प्रभात अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा जरूरी है। भाजपा युवा नेता राजेश ठाकुर ने जिले के तमाम हिन्दू संगठनों, सनातन धर्मियों, राष्ट्रवादी देश भक्तों, साधु-संतों, पुजारियों, अखाड़ा-मठ-मंदिर समितियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top