RAJASTHAN

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने 62वां स्कूल स्थापना दिवस मनाया

dholpur military school foundation day

धाैलपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने 16 जुलाई 2024 मंगलवार को अपना 62वां स्कूल स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। आयोजन में मेजर जनरल एसजी चटर्जी, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद थे।

आरंभ में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा व समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय के अकादमिक ब्लाक में मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा छात्रों के द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पचात मुख्य अतिथि ने शहीदों के युद्ध स्मारक शौर्य स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजन में विद्यालय के गार्डन परिसर में पौधा रोपण का कार्य किया उसके बाद एक नए बास्केट बाल कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया। स्कूल के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी को 62वें विद्यालय स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले विद्यालय के वीर शहीदों को याद किया और स्थापना दिवस मनाने के पीछे का कारण मात्र भूमि से प्रेम व बलिदान की निस्वार्थ भावना को बताया।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के स्टाफ व छात्रों के साथ बातचीत भी की । इस बातचीत में, उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने व विद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। और उन्होंने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर व नेशनल डिफेन्स अकादमी खड़कवासला में बिताए अपने श्रमसाध्य दिनों को भी छात्रों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा ने सभागार में मौजूद सभी अतिथिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप कुमार वर्मा

Most Popular

To Top