Uttar Pradesh

डॉ अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल ने सक्रिय सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय लोक दल के सक्रिय सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुंशी रामपाल का स्वागत करते पार्टी पदाधिकारी।

– केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आए अनेकों लोगों ने ली रालोद की सदस्यता

मुरादाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल का सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद मुंशी रामपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आए अनेकों लोगों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मुरादाबाद रालोद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद मुंशी रामपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी सहित पूरा राष्ट्रीय लोक दल बाबासाहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चल रहा है। हम लोग संविधान के रक्षक हैं संविधान को मिटाने वाले नहीं।

इस मौके पर रूहेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति अनिल चौधरी, रालोद संभल जिला अध्यक्ष केसर अब्बास, बरेली जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, अमरोहा के जिलाध्यक्ष मनवीर चिकारा, रामपुर के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन, प्रदेश महासचिव राजवीर सिंह गुर्जर, किरण पाल सिंह ढिल्लो, रशीद यावर खान, अनवर मलिक, राशिद अली, अमन ढिल्लो, कविंद्र कसाना, प्रशांत गुर्जर, सलीम कुरैशी, असलम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top