WORLD

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन स्थानांतरित नहीं होगा 

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ सेल्फी लेते लोग।

कोलंबो, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेतृत्व वाली नई सरकार ने राष्ट्रपति भवन, टेंपल ट्रीज, प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति सचिवालय को श्री जयवर्धनेपुरा स्थानांतरित करने की योजना पर रोक लगा दी है। पिछली सरकार ने इन कार्यालयों के स्थानांतरण की योजना बनाई थी। इसका मकसद था कि वर्तमान इमारतों को कोलंबो हेरिटेज स्क्वायर के रूप में पर्यटन के लिए विकसित किया जा सके।

डेली मिरर के अनुसार, पिछली सरकार ने इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 2025 के बजट में धन आवंटन की योजना बनाई थी। शहरी विकास मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना को नई सरकार ने रोक दिया है। हालांकि इनके उपयोग के लिए वैकल्पिक योजना पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

पिछली सरकार ने संसदीय परिसर के करीब मदीवेला में नए राष्ट्रपति भवन के निर्माण की योजना बनाई थी। नई सरकार के एक सूत्र ने कहा कि परियोजना के लिए पहचाने गए भू-भाग का उपयोग पक्षी पार्क के लिए किया जाएगा। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे डाक विभाग के विशेष उपयोग के लिए बनाए रखने का निर्णय लिया।

राष्ट्रपति दिसानायके भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद कल द्वीप लौट आए। हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। यात्रियों और हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top