नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्र सेविका समिति
की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक शुक्रवार 12 जुलाई से रविवार 14 जुलाई तक नागपुर के स्मृति मंदिर में होगी। रेशिम बाग स्थितस्मृति मंदिर रा.स्व.संघ का दूसरा प्रमुख
केन्द्र है।
सेविका समिति की इस बैठक में 35 प्रांतों से 400 प्रतिनिधि मातृ शक्ति सहभागी होंगी। बैठक को राष्ट्र सेविका
समिति की प्रमुख संचालिका शांताक्का एवं प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री
अन्नदानम् की उपस्थिति और मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी।
राष्ट्र सेविका समिति
की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनीला सोवनी ने बताया कि इस बैठक में देवी अहिल्या
बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित
करने की योजना के साथ-साथ, समिति कार्य का
विस्तार और दृढिकरण की दिशा मे व्यापक चर्चा की जाएगी। इसके सा थीराष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के सहस्राब्दी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की योजना पर भी विचार
होगा। हमारे कार्य का आधार अर्थात ”राष्ट्र सर्वोपरि” विषय पर प्रस्ताव
प्रस्तुत किया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी